Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

सेल्फी चुराकर ‘X’ पर चल रहा है ये खेल! यूजर्स को ऐसे पहुंच रहा नुकसान

Elon Musk का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं, जैसे कि क्या X पर यूजर्स का डेटा वाकई सेफ है? आपका भी X (ट्विटर) पर अकाउंट है तो सावधान हो जाएं, हाल ही में इंडियाना यूनिवर्सिटी की नई स्टडी से बहुत ही चौंका देने वाला खुलासा हुआ जो आपके भी पैरों तले से जमीन खिसका सकता है.

इंडियाना यूनिवर्सिटी की नई स्टडी के मुताबिक, 1140 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई अकाउंट्स मिले हैं जिसे Fox8 बॉनेट नाम दिया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि एआई अकाउंट्स बेशक मिले लेकिन इससे आपको क्या नुकसान? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये अकाउंट्स यूजर्स की पिक्चर चुराकर फेक प्रोफाइल और चैटजीपीटी की मदद से फेक कंटेंट तैयार करने का काम करते हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, रिसचर्स ने पाया कि ये बॉट अकाउंट्स लोगों को फेक Cryptocurrency में निवेश करने के लिए बरगलाने का काम करते हैं. केवल इतना ही नहीं, रिसचर्स को इस बात का भी संदेह है कि हो सकता है कि इन बॉट्स ने रियल क्रिप्टो वॉलेट से भी चोरी की है.
ऐसे लगाएं इन अकाउंट्स का पता

अगर आप भी इस बात की जानकारी चाहते हैं कि आखिर इन अकाउंट्स का पता कैसे लगाया जाए तो बता दें कि ये अकाउंट्स #bitcoin और #crypto जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं. ये अकाउंट्स उन लोगों पर फोकस करते हैं जो क्रिप्टो न्यूज पर फोकस करते हैं.

Leave a Reply