Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

PVR ने कर ली Gadar-2 से ज्यादा कमाई, इधर 400 करोड़ तो उधर आ गए 752 करोड़

सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर-2’ पिछले 12 दिन से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमा चुकी ये फिल्म मल्टीप्लेक्स कंपनी ‘पीवीआर आईनॉक्स’ की भी खूब चांदी करा रही है. हालत ये है कि इसका फायदा कंपनी के शेयर बाजार को भी मिल रहा है. कंपनी का शेयर रोज उछाल मारकर लोगों को मालामाल कर रहा है.

कोविड और उसके बाद लगभग 2 साल तक मल्टीप्लेक्स बिजनेस ठंडा पड़ा रहा. ‘पीवीआर आईनॉक्स’ को भी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन बीते कुछ महीनों में एक के बाद एक बड़ी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों ने कंपनी की कमाई में चार चांद लगा दिए. इसकी वजह से कंपनी का शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहा है.
रिलीज हुईं बड़ी-बड़ी फिल्में
अगर सिर्फ बीते कुछ हफ्तों को देखें तो बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाईमर, बार्बी, मिशन इंपॉसिबल, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जेलर, ओएमजी-2 और गदर-2 जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. इसका फायदा पीवीआर-आईनॉक्स को मिला है. कंपनी की कमाई बढ़ने के साथ-साथ उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़ा है.

752 करोड़ रुपये बढ़ी वैल्यूएशन
अगर सिर्फ गदर-2 की रिलीज के बाद से देखें तो पीवीआर-आईनॉक्स के शेयर ने जबरदस्त उछाल मारा है. गदर-2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई. उस दिन पीवीआर-आईनॉक्स का शेयर प्राइस 1638.80 रुपये पर था. महज 12 दिन के अंदर ये 1710 रुपये पर पहुंच चुका है. इस तरह पीवीआर-आईनॉक्स का मार्केट कैप सिर्फ 12 दिन में 752 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ चुका है.

जबकि बीते एक महीने में इसकी शेयर वैल्यू में 14.42 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है. महीनेभर पहले पीवीआर-आईनॉक्स के शेयर की वैल्यू 1494.45 रुपये थी. साल 2023 के छह महीनों के भीतर ही इसके शेयर ने 18.17 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. ये 1447 रुपये से अब 1710 रुपये तक पहुंच चुका है.

Leave a Reply