आज ग्वालियर एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force)के द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में विमानपत्तन निदेशक की गरिमामयी उपस्थिति के साथ विमानतल पर कार्यरत विभिन्न इकाइयों के कर्मचारियो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सी.आई.एस.एफ. के उप कमांडेंट श्री अरविंद शर्मा तथा विमानपत्तन निदेशक श्री लोकेश यादव जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ । इस योग सत्र में सी.आई.एस.एफ. के जवानों के साथ कुल लगभग १५० लोगो ने योग का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रस्तावना गुप्ता ने सभी को योग अभ्यास के साथ साथ उसके लाभ और आम जीवन में दैनिक उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही स्वस्थ रहने के लिए आहार और त्रिदोष को संतुलित करने के लिए आसन और प्राणायाम के बारे में भी जानकारी दी । सब इंस्पेक्टर अनु तोमर जी ने सभी को सही से योग अभ्यास करके बताया ।

