मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले ही किया था रिलिज
श्योपुर। मप्र के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा का एक शावक खुले जंगल में मृत अवस्था में शुक्रवार को शाम 04 बजे मिला हैं, जिसकी मौत के कारण अज्ञात बताये गये हैं। कूनो प्रबंधन ने भी मौत की पुष्टि कर दी है।
कूनो परियोजना के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शुक्रवार को कूनो की चीता मॉनिटरिंग टीम को कूनो सेंचुरी के जंगल में एक चीता शावक जिसकी उम्र 10 माह है, उसका शव बरामद हुआ है, जो एक दिन पूर्व मादा चीता मां वीरा और उसके एक अन्य शावक के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा विश्व चीता दिवस पर खुले जंगल में रिलिज किया गया था। रिलिज किये जाने के बाद एक शावक मां वीरा और उसके शावक से बिछड़ गया था, जो अलग इलाके में पहंुच गया, जिसकी हलचल नहीं होने पर मॉनिटरिंग टीम एक्टिव हुई और चीता शावक के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कूनो प्रबंधन का कहना है कि चीता शावक की मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही लग सकेगा। अब कूनो में कुल 28 चीते मौजूद है जिनमें पांच मादा ओर 3 नर चीते समेत भारत में जन्मे 20 भारतीय चीते शामिल हैं। शेष सभी चीते स्वस्थ है और सामान्य व्यवहार प्रदर्शित कर रहे हैं।
खुले जंगल में एक दिन बाद मृत मिला मादा चीता वीरा का एक शावक

