सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, व्हीआईपी पर रोड लगाई जा रही रेलिंग, मार्ग हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त –
पुराना बस स्टैंड से अंबाह बाईपास के लिए लिए जाने वाले वाहन चालक परेशान मुरैना। नगर निगम प्रशासन के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अधिकारियों की लापरवाही मनमानी के कारण आम जनता परेशानियों का सामना कर रही है। हाल ही में निर्मित व्हीआईपी जगह-जगह से धसक गई है और अब उस पर रेलिंग का निर्माण किया…

