दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. 89 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कई दिनों से एक्टर का घर पर ही इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार को अचानक घर में हलचल तेज हो गई और एंबुलेंस को विले पार्ले की तरफ ले जा गया. इसी बीच करण जौहर ने धर्मेंद्र के निधन की पुष्टि की. जिसके बाद एक-एक कर कई बॉलीवुड एक्टर्स ने श्मशान घाट पहुंचकर ही-मैन को अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार के बाद देओल परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स भी श्मशान घाट से निकल चुके हैं. साथ ही जो नहीं पहुंच सके, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही धर्मेंद्र को याद किया है.
दीपिका-रणवीर ने दी ही-मैन को श्रद्धांजलि
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. दोनों विले पार्ले से साथ में निकलते हुए दिखाई दिए.
सनी, बॉबी के साथ मेरी दुआएं: संजय दत्त
संजय दत्त ने भी आखिरी विदाई देने के बाद ही-मैन को इस तरह याद किया. वो लिखते हैं- कुछ लोग सिर्फ़ आपकी ज़िंदगी में काम नहीं करते वो आपके दिल में रहते हैं. धरम जी उनमें से एक थे. यह एक ऐसा खालीपन है जिसे बताया नहीं जा सकता. मेरी दुआएं सनी, बॉबी और पूरे परिवार के साथ हैं
धर्मेंद्र को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने अभिनेता धर्मेंद्र क निधन पर दुख जताया है. वो लिखते हैं- महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा.धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं.
आप मेरे हीरो थे और हमेशा रहेंगे: मनोज मुंतशिर
वहीं, मनोज मुंतशिर ने भी धर्मेंद्र पाजी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. जो एक सिंगिंग शो का है. वो लिखते हैं- आसमान को अपनी चमक के लिए एक बड़ा सितारा चाहिए था, शायद इसीलिए ईश्वर ने आपको अपने श्री चरणों में बुला लिया. दिलों में धड़कते और आसमानों पे चमकते रहिए धरम जी. फिर मिलेंगे.
दूसरी बार पिता को खो दिया: कपिल शर्मा
वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी धरम पाजी को अलविदा कहा. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा आपका जाना बहुत ही दुखदायी है , ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है. आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा. कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था. हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें.
अक्षय कुमार ने ही-मैन को ऐसे दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक्टर के लिए एक पोस्ट लिखकर तस्वीर शेयर की है. वो लिखते हैं- धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बड़े होकर बनना चाहता था हमारी इंडस्ट्री के ओरिजिनल ही-मैन. पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. आप अपनी फिल्मों और आपके फैलाए गए प्यार के ज़रिए ज़िंदा रहेंगे. ओम शांत
पंचतत्व में विलीन हुए बॉलीवुड के ‘ही-मैन’
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का विले पार्ले में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. जिसके बाद उनकी बेटी ईशा देओल भी श्मशान घाट से निकल गईं. दरअसल उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए अनिल कपूर भी श्मशान घाट पहुंचे हुए थे
पीएम मोदी ने ही-मैन को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि- धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं. ओम शांति
साउथ एक्टर जूनियर NTR ने दी श्रद्धांजलि, बोले: बहुत दुख हुआ
साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी है. वो लिखते हैं- धर्मेंद्र जी के गुजर जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने जो दौर बनाया, उसकी जगह कोई नहीं ले सकता और भारतीय सिनेमा में जो अपनापन वो लाए, वह हमेशा हमारे साथ रहेगा.
पूरे परिवार के लिए मेरी दिल से संवेदनाएं और दुआएंक्रिकेटर शिखर धवन ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- आप सिर्फ कद में ही नहीं, बल्कि हौसले में भी ऊंचे रहे. धर्मेंद्र जी, हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि ताकत दयालु हो सकती है. ओम शांति
धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे. उनकी गाड़ी विले पार्ले में जाती दिखाई दी. हालांकि, उससे पहले हाई सिक्योरिटी के बीच सलमान खान की गाड़ी भी श्मशान घाट में जाती दिखी थी.
धरम जी के बारे में सुनकर दुखी हूं: अजय देवगन
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर एक्टर को अंतिम विदाई दी. वो लिखते हैं- धरम जी के बारे में सुनकर दिल टूट गया. उनके प्यार, दरियादिली और मौजूदगी ने कलाकारों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है. इंडस्ट्री ने एक लीजेंड खो दिया है और हमने एक ऐसा इंसान खो दिया है जिसने हमारे सिनेमा की आत्मा को आकार दिया.रेस्ट इन पीस, धरम जी.
श्मशान घाट पहुंचे अमिताभ बच्चन और आमिर खान
देओल परिवार के श्मशान घाट पहुंचने के बाद ही बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और आमिर खान भी श्मशान घाट पहुंच गए हैं. उनके घर और श्मशान घाट में लगातार कई हस्तियां पहुंच रही हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि निधन पर परिवार की बोलेगा.

