मुरैना। जिले की माता बसैया थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम बिचोली नहर की पुलिया पर चेकिंग लगाकर बाइक से अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर 6 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
थाना प्रभारी थाना माताबसैया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विचोली नहर की पुलिया के पास से कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब बेचने के उद्देश्य से ले जाई जा रही है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना माताबसैया पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर एक आरोपी को पकड़कर उक्त स्थान की तलाशी ली गई तो उसके पास से 06 पेटी देशी शराब एवं 04 पेटी बीयर कीमती करीबन 55,000 रूपए की पाई गई, उक्त शराब के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया जो ना होने बताया गया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त अवैध शराब जब्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 06-एमएम-1503 की जब्ती एवं मौके से फरारशुदा 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
बाइक से अवैध शराब की 6 पेटी ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

