मकड़ियों के जाले तो आपने देखे ही होंगे, जो आमतौर पर बहुत छोटे और पतले होते हैं, पर रोमानिया में वैज्ञानिकों को दुनिया का सबसे बड़ा मकड़ी का जाल मिला है. इस खोज ने न सिर्फ वैज्ञानिकों को बल्कि हर किसी को हैरान कर दिया है. ये खोज सबटेरियन बायोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित हुई है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि इतना बड़ा और मजबूत भी मकड़ियों का जाला होता है. अपने विशाल आकार और घनत्व के कारण ये ‘स्पाइडर वेब’ वायरल हो गया है.शोधकर्ताओं ने बताया कि इस विशालकाय जाले में लगभग 1,11,000 मकड़ियां रहती थीं, जिनमें से ज्यादातर दो प्रतिद्वंद्वी प्रजातियों की थीं, लेकिन फिर भी शांतिपूर्ण तरीके से एक ही जाले में रहती थीं. इस खोज की पहली रिपोर्ट देने वाले लाइवसाइंस के मुताबिक, यह जाल एक सल्फर-युक्त गुफा के अंदर फैला हुआ था, जहां घुप्प अंधेरा था. इस जाले को देखकर यकीन नहीं होता कि ये मकड़ी का ही जाला है. इस विशालकाय कॉलोनी में हजारों की संख्या में एक दूसरे से जुड़े हुए जाल थे, जिसकी तुलना शोधकर्ताओं ने ‘सिल्की टेंट सिटी’ से की है. उनका मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा मकड़ी का जाल हो सकता है.
विशालकाय जाले का वीडियो वायरल
इस अनोखी खोज को दिखाते वीडियो में एक शोधकर्ता को उस जाले को छूते हुआ देखा जा सकता है, जो गुफा की दीवार से चिपके हुए एक मोटे, हल्के पिंड जैसा दिखता है. उस जाले का आकार और मोटाई देखी जा सकती है. वैज्ञानिकों ने बताया कि इस विशालकाय ‘स्पाइडर सिटी’ में दो प्रकार की मकड़ियां रहती थीं. पहली बार्न फनल वीवर, जिसे घरेलू मकड़ी भी कहा जाता है और दूसरी प्रजाति जिसे शीट या ड्वार्फ वीवर के नाम से जाना जाता है.
आश्चर्यचकित रह गए वैज्ञानिक
जिस गुफा में ये जाला मिला, वो ग्रीस और अल्बानिया की सीमा पर 1,140 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. वैज्ञानिकों को सबसे ज्यादा आश्चर्य इस बात पर हुआ कि ये मकड़ियां, जो आमतौर पर अकेले रहती हैं और एक-दूसरे से लड़ती भी हैं, एक ही विशालकाय जाल में शांतिपूर्वक रह रही थीं. ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था.

