पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया अतिवृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा

दतिया। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं दतिया विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को जिले के पचोखरा, सीतापुर, गोविंदपुर, रिछारी, नोनेर, पलोथर और उदगुवा गांवों का दौरा किया। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआयना कर किसानों से चर्चा की।
डॉ. मिश्रा ने किसानों से कहा कि प्रशासन द्वारा जल्द ही सर्वे कराकर फसलों की क्षति का आकलन किया जाएगा। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रत्येक पात्र किसान को मुआवजा राशि दिलाई जाएगी ताकि उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव,बड़ौनी मंडल अध्यक्ष पवन पहारिया सहित कई जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।