Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

RBI बैठक के नतीजों के बाद बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम

केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के बैठक के नतीजों के बीच गुरुवार को शेयर बाजार दबाव में रहा। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 450 अंक टूटकर 65,500 अंक के नीचे आ गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो लुढ़क कर 19,500 अंक के स्तर पर आ गया।

आरबीआई ने लिया यह फैसला:

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को लगातार तीसरी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इसका मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को भी 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। वहीं चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया है।

ग्लोबली निगेटिव खबरों का असर:

बाजार में गिरावट की एक वजह ग्लोबली निगेटिव खबरें हैं। मूडीज के छह प्रमुख अमेरिकी बैंकों की साख कम किये जाने की चेतावनी के बाद निवेशकों ने स्थानीय शेयर बाजार में सतर्क रुख अपनाया है। इसके अलावा, चीन के कमजोर निर्यात आंकड़ों से भी धारणा प्रभावित हुई।

बुधवार को बाजार का हाल:

बीते बुधवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 149.31 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,995.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 402.12 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.70 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,632.55 अंक पर बंद हुआ।

Leave a Reply