Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

ट्रेन टिकट बुक कर रहें हैं तो हो जाएं सावधान! कहीं आप के साथ तो नहीं हो रहा फर्जीवाड़ा

इंडियन रेलवे (Indian Railway) की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस IRCTC है। जिससे कोई भी यूजर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकता है। हालांकि, इन दिनों आईआरसीटी ऐप के इस्तेमाल को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि मार्केट में फ्रर्जी आईआरसीटीसी ऐप (IRCTC App) मौजूद है। जिससे यूजर्स को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इस मामले में आईआरसीटीसी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक आईआरसीटीसी ने यूजर्स को अलर्ट किया है। दरअसल आईआरसीटीसी का फर्जी ऐप दिखने में बुल्कुल रियर ऐप की तरह दिखता है। ऐसे में यूजर्स नकली और असली ऐप में पहचान नहीं कर पाते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो आईआरसीटीसी की तरफ से एक पेक मोबाइल ऐप कैंपेन शुरू किया गया है। जिसमें हैकर्स एक फिशिंग लिंक को भेजते हैं और उस लिंक का डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। अगर आपने ने एक बार इस ऐप को डाउनलोड कर लिया, तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

धोखाधड़ी से ऐसे बचें

वहीं IRCTC की तरफ से यूजर्स को ऐसे किसी भी लिंक को साझा नहीं करने की सलाह दी गई है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप को ही गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए। साथ ही ऐसी किसी भी घटना की जानकारी आईआरसीटीसी के कस्टमर केयर मोबाइल नंबर पर देना चाहिए।

अगर आप किसी सी संदिग्ध लिंक पर नहीं क्लिक करना चाहिए। ऐसी लिंक फ्रॉड की वजह बन सकती है। किसी के साथ ओटीटी या फिर लॉगिन क्रिडेंशियल नहीं साझा करना चाहिए, क्योंकि ये फ्रॉड की वजह बन सकता है।

Leave a Reply