कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चेंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल, लोकप्रिय शायर श्री अतुल अजनबी, विद्युत कंपनी के सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता उपस्थित रहे । राहुल गुप्ता स्पर्शी द्वारा किट्टा ग्रुप की स्थापना महिलाओं की किटी पार्टी की तर्ज पर 25 जुलाई 2023 को गई थी, इसके बाद ग्रुप के कार्यक्रम लगातार हुए । किट्टा पार्टी ग्वालियर शहर में अपनी पहचान बना चुकी है । कार्यक्रम में सर्वप्रथम आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों का सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया । उसके बाद नवीन सदस्यों सर्वश्री सुभाष कश्यप, इन्द्र देव सिंह, प्रमोद गौतम, निशिकांत मोघे, हिमांशु प्रधान, हिमांशु गोयल, प्रतीक गुप्ता, सुदीप सक्सैना और शैलेंद्र अग्रवाल का माला पहना कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में सुयश गोयल द्वारा उपस्थित सदस्यों को गेम खिलवाकर पुरस्कार वितरित किए गए । नीरज नायक द्वारा क्लब की गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के मध्य में ग्रुप संयोजक राहुल गुप्ता स्पर्शी का जन्मदिन भी मनाया गया । रंग पंचमी उत्सव मनाते हुए फूलों की जमकर होली खेली गई, सभी ने एक दूसरे के मस्तक पर चंदन का टीका लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं । पंकज शर्मा, निशिकांत मोगे, अजय बाजपेई, अशोक सिंह चौधरी, दीपक भटनागर एवं जितेंद्र तागड़े द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति दी गई । अंत में ग्वालियर के लोकप्रिय शायर अतुल अजनबी द्वारा शानदार शेरो शायरी प्रस्तुत कर पूरे हॉल में मस्ती का समां बांध दिया ।
किट्टा पार्टी ग्रुप ने रंग पंचमी के अवसर पर रंग उत्सव मनाया
