Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

झूठ बोल रही है पाकिस्तान की सेना? BLA का दावा- हमारे कब्जे में अब भी 150 सैनिक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जफर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. BLA और पाकिस्तान सरकार अलग-अलग दावे कर रही है. बलोच आर्मी का दावा है कि 60 सैनिक मारे गए हैं और 150 अभी भी उसके कब्जे में हैं. वहीं, पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है कि सेना और एयरफोर्स ने ऑपरेशन पूरा कर लिया है. सुसाइड बॉम्बर्स को मार गिराया गया है. पाक सेना के दावे के मुताबिक, हाइजैक के दौरान 21 यात्री और 4 सैनिक मारे गए हैं. BLA के सभी 33 लड़ाकों को मार गिराया गया है. वहीं, एक चश्मदीद ने 70-80 शव देखने का दावा किया है. BLA और पाकिस्तान के दावे में भारी अंतर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान और उसकी सेना झूठ बोल रही है.

बलोच लिबरेशन आर्मी के मुताबिक, ट्रेन में कुल 426 यात्री थे, जिसमें पाकिस्तान के 214 सैनिक थे. ट्रेन में मौजूद 212 नागरिकों को छोड़ दिया गया था. 60 सैनिक मारे जा चुके हैं. 150 अभी भी उनके कब्जे में हैं. इसके अलावा पाकिस्तान आर्मी के हमले में बलूच आर्मी के 3 कमांडर भी मारे गए हैं.

1 बजे खत्म होगी डेडलाइन
बलूच आर्मी की डेडलाइन आज दोपहर 1 बजे खत्म हो रही. उसने बलूच कैदियों को नहीं छोड़ने पर ट्रेन में मौजूद सभी बंधकों को मारने की धमकी दी है. BLA ने अपने अल्टीमेटम में कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सभी 150 बंधक सैनिकों को मार देंगे. BLA ने पाकिस्तान की जेलों में बंद 241 बलोचों की रिहाई की मांग की है.

BLA ने कहा है कि पाकिस्तान को अपने सैनिकों की फिक्र नहीं है. पाक की तरफ से बातचीत की कोई कोशिश नहीं हुई है. हम जो कहते हैं वो करने का माद्दा रखते हैं. डेडलाइन खत्म होने के हर घंटे में हम 5 बंधक मारेंगे. एक बार हमने फैसला कर लिया तो वो नहीं बदलेगा. पाकिस्तान के पास भूल सुधारने का आखिरी मौका है. वो प्रोपेगेंडा और फेक नैरेटिव चलाना बंद करे.

दोनों ओर से क्या दावे?
BLA का दावा है कि उसने पाकिस्तान के 60 सैनिक मार गिराए हैं. 150 सैनिक अब भी उसके कब्जे में हैं, जो 48 घंटे के अल्टीमेट के खत्म होने के बाद मार दिए जाएंगे. बलूचों का दावा है कि उसने आम रेल पैंसेजर्स को बगैर नुकसान पहुंचाए रिहा किया है.

BLA के मुताबिक…

ट्रेन में कुल यात्री- 426
पाकिस्तान के कितने सैनिक-214
रिहा किए गए यात्रियों की संख्या- 212
कुल कितने पाक सैनिकों की मौत- 60
कितने सैनिक अब भी बंधक- 150
पाक के कितने सैनिक घायल- 63 से ज्यादा
वहीं, पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उसके सैनिकों ने सभी बलूच लड़कों को मार दिया है. बगैर किसी रेल यात्री के हताहत हुए ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचा दिया है. ऑपरेशन के दौरान उसने महज 4 सैनिकों को खोया है. इसके अलावा 21 यात्रियों को मौत हुई है. कुल 25 लोगों की जान गई है. बाकी सभी सकुशल रिहा करा लिए गए हैं.

पाकिस्तान का ये दावा सही है तो फिर इस हकीकत को वो साबित क्यों नहीं कर पा रहा है. ट्रेन कब्जे में हैं तो फिर उसके वीडियो कहां हैं. मारे गए बलूच लड़ाकों के शव कहां हैं.

पाकिस्तान के दावे पर सवाल
पाक किस आधार पर 25 मौत की बात कह रहा?
चश्मदीदों ने 70-80 शव देखने की बात कही है
पाकिस्तान किरकिरी से बचने के लिए मौत का आंकड़ा छिपा रहा है?
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर 200 ताबूत पहुंचने का दावा किया गया
चश्मदीदों का दावा
70-80 शव ट्रेन के बाहर पड़े थे
कई शव ट्रेन के भीतर यहां-वहां पड़े थे
बलूच आर्मी ने हमें सुरक्षित जाने दिया