Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

हमास के सपोर्ट में आई ये मशहूर एक्ट्रेस, पोस्ट भी किए, हिरासत में लिया गया

इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. इस महायुद्ध को लेकर लोग दो खेमों में बंट गए हैं. कोई इजराइल का समर्थन कर रहा है तो कोई फिलिस्तीन का. इस बीच एक इजराइल की एक मशहूर अभिनेत्री को हमास का समर्थन करना महंगा पड़ा गया. इसके लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

अभिनेत्री का नाम मैसा अब्देल हादी है जो इजराइल की मशहूर एक्ट्रेस हैं. मैसा अब्देल हादी पर आतंकवाद को उकसाने का आरोप है और इसी आरोप के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मैसा अब्देल हादी ने सोशल मीडिया के जरिए इजराइल और हमास युद्ध को लेकर पोस्ट शेयर किए थे. जिसको लेकर उन पर कार्रवाई की गई है.

पुलिस हिरासत में अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी
पुलिस ने बताया कि हादी ने 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच हुई हिंसा में हमास का समर्थन किया था. पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री हादी ने की एक पोस्ट में इजराइल और गाजा के बीच टूटी हुई सीमा बाड़ की छवि थी, जिसके कैप्शन था ‘चलो बर्लिन शैली में चलें’. पुलिस के मुताबिक हादी की ये पोस्ट संघर्ष को तोड़ने और फोटो के गिरी हुई बर्लिन की दीवार को दर्शाता था.

हमास का समर्थन करने का है आरोप
पुलिस ने अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी को बीते सोमवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री हादी ने कई ऐसे बयान दिए हैं जो 7 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र के नागरिकों के खिलाफ हमास द्वारा की गई हिंसा और तबाही का समर्थन करते हैं, उनके बयान यहूदी नागरिकों के खिलाफ और हमास के समर्थन को दर्शाते हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं जैदी
अभिनेत्री मैसा अब्देल हादी उत्तरी इजराइली के नाजरेथ शहर में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं. हादी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें विनाशकारी घटनाओं के बारे में पोस्ट करने को लेकर हिरासत में लिया गया है. इससे पहले इजराइली सिंगर दलाल अबू अमनेह को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने को लेकर हिरासत में लिया गया था.

इजराइल और हमास के बीच जारी है जंग
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच छिड़े इस युद्ध में करीब 1400 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इजराइल लगातार कार्रवाई करते हुए फिलिस्तीन पर हमले कर रहै है. जिससे वहां तबाही मची हुई है. इजराइल के हमलों में हमास के अबतक करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.