Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

एफएसटी चेक नाके पर 5 लाख से अधिक की नगदी जप्त 

भिण्ड।  विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत भिण्ड जिले के एफएसटी चैक पोस्ट नाका बरही पर एफएसटी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान सौरभ पुत्र ओमप्रकाश जैन उम्र 36 साल निवासी अग्रवाल कॉलोनी अटेर रोड़ भिण्ड से 5 लाख 28 हजार एक सौ अस्सी रुपए नगद राशि जप्त की गई है।           उक्त नगदी के संबंध से व्यक्ति से वैध प्रमाण मांगे गए जिसका संतोषजनक जानकारी तथा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नगदी को जप्त करने की कार्रवाई की गई। राशि को जप्त कर थाना फूप में जमा किया गया। प्रकरण को आगे कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग को सौंपा जाएगा।