Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

जाति जनगणना हिंदुस्तान का एक्स रे,पीएम डाटा दिखाना नहीं चाहते           

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने  सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने योजना की शुरुआत रिमोट से की और लगे हाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला. राहुल ने रिमोट दिखाते हुए कहा हमने कैमरे के सामने रिमोट कंट्रोल दबाया तो गरीब जनता के खाते में पैसे गए. पीएम नरेंद्र मोदी के पास भी एक रिमोट कंट्रोल है लेकिन इसे वो चोरी-छुपे दबाते हैं.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 25 सितंबर यानी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की एक जनसभा में कांग्रेस को जंग लगे लोहे वाली पार्टी करार दिया, इसी पर राहुल गांधी ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा हम लोग सार्वजनिक में रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हैं लेकिन बीजेपी ऐसा चोरी-छिपे रिमोट दबाती है तो अडानी को मुंबई एयरपोर्ट मिल जाता है. फिर से दबाती है, अडानी को रेलवे का कॉन्ट्रैक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाते हैं.उन्होंने आगे कहा देश में दो रिमोट कंट्रोल चल रहे हैं. हमारा वाला सबके सामने चल रहा है. हम पब्लिकली रिमोट कंट्रोल दबाते हैं तो किसानों को पैसा मिलता है. अंग्रेजी स्कूल खुल जाते हैं. बीजेपी का चोरी-छुपे बटन दबता है और पब्लिक सेक्टर प्राइवेटाइज हो जाता है.उन्होंने आगे कहा जब मैंने संसद में मोदी-अडानी के रिश्ते पर सवाल किया तो बदले में मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई.राहुल ने जनता को छत्तीसगढ़ सरकार के काम गिनाए. उन्होंने कहा हमने जो वायदे किए थे, वो पूरा किया. किसान न्याय योजना के तहत 21 हजार करोड़ रुपये हमने छत्तीसगढ़ के किसानों को दिया. छत्तीसगढ़ में जिन किसानों को जमीन नहीं थी, उनको भी हम नहीं भूले. हमने उनको सात हजार रुपये प्रति साल दिया. देश में सबसे बेहतर फॉरेस्ट राइट एक्ट छत्तीसगढ़ में लागू किया. हमने 380 अंग्रेजी स्कूल खोले. 42 हजार वैकेंसी भरी. 1.3 लाख युवाओं को 2500 रुपये महीना का दिया.इससे पहले राहुल गांधी ने मीडिया के सामने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया था.