Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

आपकी सोच से भी दूर है डेंगू का ये नया लक्षण, बालों के लिए बेहद खतरनाक

देशभर में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बुखार की वजह से मौतों के मामले भी सामने आ रहे हैं. डेंगू के कारण तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द और उल्टी दस्त की परेशानी होती है. कुछ मरीजों को नाक से खून आना और बेहोशी भी हो सकती है. डेंगू के कारण प्लेटलेट्स का लेवल भी तेजी से गिरता है. इससे बीपी लो से लेकर कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं.लेकिन अब डेंगू का नया लक्षण भी सामने आ रहे हैं. डेंगू की वजह से लोगों के बाल झड़ रहे हैं. जिन लोगों में लंबे समय तक डेंगू का बुखार बना हुआ है उनमें ये परेशानी ज्यादा देखी जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू और मलेरिया की वजह से बालों के झड़ने की समस्या देखी जा रही है.

दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में त्वचा विज्ञान विभाग में डॉ. भावुक धीर Tv9 से बातचीत में बताते हैं कि डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बुखार की वजह से लोगों के बाल भी झड़ रहे हैं. डेंगू की वजह से तेज बुखार होता है. जिससे स्ट्रेस काफी बढ़ जाता है. स्ट्रेस बढ़ने से बॉडी की कई सेल्स पर असर पड़ता है. इनमें से कुछ सेल्स बालों की ग्रोथ के लिए भी होते हैं. जब इन सेल्स पर असर पड़ता है तो बाल झड़ने लगते हैं.

डॉ धीर बताते हैं कि ये समस्या कई हफ्तों तक बनी रहती है. हालांकि इसके लिए कोई ट्रीटमेंट कराने की जरूरत नहीं है. यह परेशानी अपने आप ठीक भी हो जाती है. इस दौरान मरीज को अपनी डाइट का ध्यान रखना होता है. इसके लिए डाइट में प्रोटीन और विटामिन शामिल होना करना चाहिए. लोग ड्राई फ्रूट का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा ये भी जरूरी है कि आप साथ ही मेंटल स्ट्रेस से भी बचें और बिना वजह मानसिक तनाव न लें.

डेंगू और मलेरिया के बाद झड़ रहे बाल

डॉ धीर ने बताया कि उनके पास जो मरीज आ रहे हैं वह ये बताते हैं कि एक महीने पहले उनको डेंगू और मलेरिया हुआ था. जिसके बाद से अचानक बाल झड़ने शुरू हो गए हैं. इन मरीजों में 30 से 40 साल वाले लोगों की संख्या अधिक है. हालांकि बाल झड़ने के कई दूसरे कारण भी होते हैं. इनमें खानपान की कमी, मेंटल स्ट्रेस, खराब लाइफस्टाइल और जेनेटिक कारण भी होते हैं. ऐसे में हम मरीज के लक्षणों के हिसाब से उसका ट्रीटमेंट कर रहे हैं.

डेंगू से बचाव जरूरी

सफदरजंग हॉस्पिटल में डॉ. दीपक कुमार सुमन बताते हैं कि इस समय डेंगू के काफी केस आ रहे हैं. कुछ मामलों में मरीज की हालत भी बिगड़ रही है. अचानक से शरीर में प्लेटलेट्स का लेवल गिर रहा है, जो जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में डेंगू से बचाव करना बहुत जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको बुखार है और वह 100 डिग्री से ज्यादा हो गया है तो डेंगू की जांच जरूर करा लें. समय पर टेस्ट कराने से बीमारी की पहचान और इलाज में आसानी होगी.