Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

school में भूत की अफवाह से बच्चे हुए भयभीत, प्राचार्य ने कहा शराबी ने उड़ाई अफवाह

मुरैना। एकीकृत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय बिचौली का पूरा शनिवार की शाम कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय में भूत होने की अफवाह उड़ा दी गई, इससे डरे शहमें हुए बच्चे सोमवार को विद्यालय नहीं पहुंचे, तब प्रभारी प्राचार्य द्वारा उनके पालकों को समझाया गया और फिर बच्चे स्कूल पहुंचे।
बताया जाता है कि कुछ लोगों द्वारा गांव में बच्चों के बीच यह अफवाह उड़ा दी गई कि विद्यालय में भूत है, तुम्हारे साथ अनहोनी हो सकती है। यह बात सभी बच्चों के कानों तक पहुंची तो सहमें एवं डरे बच्चे सोमवार की सुबह स्कूल नहीं पहुंचे। प्रभारी प्राचार्य ने बच्चों के स्कूल में ना आने का कारण जाना तो वह आश्चर्यचकित रह गए। इसके बाद उन्होंने सभी बालकों को समझाया, तब कहीं जाकर बच्चे विद्यालय पहुंचे। इस मामले में प्रभारी प्राचार्य मुस्ताक अहमद का कहना है कि गांव में कुछ कोचिंग संचालित हैं, जो बच्चों को अपने यहां पढ़ाने के लिए इस प्रकार की अफवाहें उड़ा रहे हैं।

Leave a Reply