Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

इंजीनियरिंग से कोई लेना-देना नहीं, M.Sc पास इस उम्मीदवार को गूगल ने दिया 50 लाख का पैकेज

इंजीनियरिंग यानी बीटेक के स्टूडेंट्स को अगर गूगल से जॉब का ऑफर मिल जाता है, तो यह उसके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है, लेकिन अगर ये जॉब ऑफर किसी नॉन इंजीनियरिंग उम्मीदवार को मिले तो, इससे बढ़िया कुछ नहीं। आपको बता दें कि अगर बात करें अधिक सैलरी देने वाली पब्लिक कंपनियों की तो, इऩमें गूगल टॉप-3 कंपनियों में शामिल है। गूगल अधिकतर फ्रैश कॉलेज स्टूडेंट्स को हाई सैलरी पैकेज पर उठाती है। गूगल ने हाल ही में ऐसे बैकग्राउड के उम्मीदवार को जॉब ऑफर किया है, जिसका इंजीनियरिंग से कोई लेना देना नहीं है। एमआईटी वल्ड पीस यूनिवर्सिटी के हर्षल जुइकर को गूगल ने जॉब ऑफर किया है। हर्षल ने बीटेक एमटेक नहीं बल्कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में एमएससी किया है। हर्षल को गूगल ने 50 लाख सालाना के पैकेज पर हायर किया है। अपना अनुभव बताते हुए हर्षल कहते हैं कि मैंने अपने जुनून के साथ आगे बढ़ने की हिम्मत की, लेकिन मेरी इश जर्नी में कई चैलेंज और डाउट्स थे। फिर भी मैं सही था और एक अलग रास्ता चुनने के बाद भी मुझे अपनी कल्पना से परे सफलता मिली।

अपनी सफलता के सीक्रेट पर बात करते हुए हर्षल कहते हैं कि हमेशा नई चीजों को सीखने के लिए तैयार रहे और लगातार नॉलेज को पाएं सीमाओं से परे जाकर खोज करने से बिल्कुल भी न डरें। हर्षल ने अपने शिक्षकों को उनके सपोर्ट के लिए भी धन्यवाद कहा है। आपको बता दें कि इससे पहले ट्रिपल आईटी नयापुर के एक बीटेक स्टूडेंट को भी 85 लाख का सालाना पैकेज मिला है।

Leave a Reply