Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

किसान को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर ढाई हजार लूटकर भागे दो बदमाश

मुरैना। सिटी कोतवाली के अंतर्गत नैनागढ़ रोड पर पैदल जा रहे एक वृद्ध को दो बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने बाइक पर बैठा लिया और रास्ते में उसकी जेब से 2500 रुपए लूट लिए तथा वृद्ध को पटक कर भाग निकले। पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज की, पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हेर सिंह पुत्र दुर्जन सिंह बघेल 66 खनेता खाद लेने मुरैना आया हुआ था तथा केएस चौराहे पर बाइक सवार दो बदमाश आये और गल्ला मंडी का रास्ता पूछा, उसके बाद उन्होंने वृद्ध को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और रास्ते में ऊपर की जेब से ढाई हजार रुपए लूट लिए तथा वृद्ध को सड़क पर पटक कर भाग निकले। वृद्ध ने काफी शोर मचाया पर कोई मदद को नहीं आया तथा आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आवेदन दिया है। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply