Warning: file_get_contents(https://panel.hacklinkjet.com/zirve): Failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 403 Forbidden in /home/webhutor/aapkamat.com/wp-content/themes/newsmatic/header.php on line 52

देहरादून : कार ने 4 मजदूरों को कुचला, मौके पर ही सभी की मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। अनियंत्रित कार ने चार मजदूरों को कुचल दिया। यह हादसा साईं मंदिर के पास हुआ। हादसे में चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पास में खड़े दो स्कूटी सवार भी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दून अस्पताल भिजवाया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय वाहन बहुत तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों को रौंदते हुए फरार हो गया। गाड़ी का चालक घटना के बाद घटनास्थल से भाग निकला। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है।